गुर्जरों के आक्रोश के बीच सीएम गहलोत का अजमेर दौरा, पुलिस-प्रशासन सतर्ककी आप पढ़ रहे , 20 नवम्बर, 2019 गुर्जरों के आक्रोश के सीएम गहलोत का अजमेर दौरा, पुलिस-प्रशासन गुर्जरों के आक्रोश के बीच सीएम गहलोत का अजमेर दौरा, पुलिसप्रशासन सतर्क _ जयपुर। प्रदेश में एमबीसी आरक्षण

_ जयपुर। प्रदेश में एमबीसी आरक्षण में से मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने की राज्य सरकार की तैयारी से आक्रोशित गुर्जर समाज सोमवार को अजमेर में श्रीदेवसेना के बैनर तले कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करेगा। श्रीदेवसेना के जिलाध्यक्ष सांवरलाल गुर्जर ने बताया है कि इस सम्बन्ध में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और पदाधिकारियों से निर्देश मिल चुके हैं।सीएम गहलोत भी होंगे अजमेर , पुलिस सतर्क मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अजमेर के एक दिवसीय दौरे रहेंगे। सीएम गहलोत का कार्यक्रम स्थल जवाहर रंगमंच और आजाद पार्क जिलाधीश कार्यालय के बीच ज्यादा दूरी नहीं है। ऐसे में गुर्जरों के इस प्रस्तावित धरना प्रदर्शन से जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। खुफिया पुलिस भी सक्रिय हो गई है


Popular posts
निगम के टोले ने जयपुर। सीकर रोड स्थित अल्का
गंभीर बीमारियों की नजर से बचें, टीका जरूर लगवाएं
कार्यालय समय में अधिकारी-कर्मचारी मनमर्जी से इधर-उधर नहीं जा सकेंगे, दर्ज करना होगा आने-जाने का कारण
44 आरपीएस अफसरों के तबादले, एएसपी राहुल वशिष्ठ को अभय कमांड का कंट्रोल