कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा गरीब के खलीहान में लगी आग मवैशी का घास व मक्का व धान की फसल जलकर राख)(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड के बावलियापाडा के गांव आमलीपाडा में आज दोपहर तीन बजे रायचंद पुत्र मडीया के खलीहान में आज अचानक आग लगने से मवैशीयो का घास , मक्का की खंडपीठ वह धान आग की चपेट में आने से जल कर राख हो गए लोगों ने भारी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया)
गरीब के खलीहान में लगी आग मवैशी का घास व मक्का व धान की फसल जलकर राख